Monday, November 30, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)
साहित्य के क्षेत्र में ऎसी अनेक प्रतिभाएँ अस्तित्व में हैं जिनकी रचनाएँ 'कालजयी साहित्य' की श्रेणी में आती हैं,लेकिन सार्थक मंच के अभाव में ये रचनायें समाज के सुधी पाठकों के अवलोकनार्थ नहीं आ सकीं। इस ब्लॉग के निर्माण का उद्देश्य ऐसे रत्नों के साहित्य को प्रकाश में लाना है। इस ब्लॉग में बुंदेलखंड क्षेत्र की दिवंगत एवं वर्तमान काव्य प्रतिभाओं की प्रतिनिधि रचनाओं से अवगत कराने का संकल्प लिया गया है।